Article Body
नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही उत्तर भारत में कोहरे (Fog) का कहर देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा है। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है- "मेरी ट्रेन कहां पहुंची है?"
अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं, तो स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन का 'रनिंग स्टेटस' जरूर चेक कर लें। इसके लिए आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, बस ये स्टेप्स फॉलो करें।
'Where is my Train' ऐप है बेहद लोकप्रिय
ज्यादातर यात्री इस थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह इंटरनेट के बिना (Cell Tower Mode में) भी काम करता है।
-
ऐप ओपन करें और सर्च बॉक्स में ट्रेन नंबर या नाम डालें।
-
लिस्ट में से अपनी ट्रेन चुनें।
-
अब आप देख पाएंगे कि ट्रेन किस स्टेशन को पार कर चुकी है और आपके स्टेशन पर कब तक पहुंचेगी।
-
इसमें आप 'अलार्म' भी सेट कर सकते हैं ताकि स्टेशन आने से पहले आप जाग जाएं।
139 हेल्पलाइन नंबर (SMS सेवा)
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या इंटरनेट नहीं चल रहा, तो आप साधारण फोन से भी स्टेटस जान सकते हैं।
-
अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं।
-
टाइप करें: AD <ट्रेन नंबर> (जैसे: AD 12951)।
-
इसे 139 पर भेज दें।
-
उधर से एक SMS आएगा जिसमें ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी होगी।

Comments