Article Body
नई दिल्ली: अगर आप रोजाना ऑफिस या घर से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने के लिए OTP वेरिफिकेशन एक महत्वपूर्ण स्टेप बन गया है।
अब बिना OTP नहीं बनेगी बात रेलवे के नए सिस्टम के तहत, टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यूजर के उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, जो IRCTC अकाउंट से लिंक है। जब तक आप यह कोड सिस्टम में नहीं डालेंगे, तब तक पेमेंट प्रोसेस पूरा नहीं होगा और टिकट जनरेट नहीं किया जाएगा।
क्यों उठाया गया यह कदम? दरअसल, रेलवे को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Booking) शुरू होते ही सारी सीटें गायब हो जाती हैं। जांच में पाया गया कि कई अवैध एजेंट सॉफ्टवेयर की मदद से फॉर्म को मिली-सेकंड्स में भर देते हैं, जिससे आम यूजर को मौका नहीं मिलता। OTP सिस्टम आने से मानवीय हस्तक्षेप (Human Intervention) जरूरी हो जाएगा, जिससे अवैध सॉफ्टवेयर काम नहीं कर पाएंगे।
यात्रियों को क्या करना होगा?
-
सुनिश्चित करें कि आपका IRCTC प्रोफाइल मोबाइल नंबर से वेरीफाइड है।
-
अगर आपने लंबे समय से अकाउंट लॉग-इन नहीं किया है, तो पहले अपना नंबर और ईमेल वेरीफाई कर लें।
-
बुकिंग करते समय वह फोन अपने पास रखें जिस पर SMS प्राप्त हो सके।
रेलवे के इस फैसले से उन लाखों यात्रियों को फायदा होगा जो अपनी मेहनत की कमाई से टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं लेकिन वेटिंग लिस्ट का शिकार हो जाते हैं।

Comments