Article Body
Virat Kohli Total Centuries: भारतीय क्रिकेट के आधुनिक दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 दिसंबर 2025 को खेले गए मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक बार फिर वही सवाल गूंजने लगा है—क्या विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के पहाड़ को पार कर पाएंगे?
सचिन vs विराट: आंकड़ों की जुगलबंदी सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 टेस्ट + 49 वनडे) लगाए थे। वहीं, विराट कोहली अब 84 शतकों (30 टेस्ट + 53 वनडे + 1 टी20) के साथ दूसरे स्थान पर मजबूती से काबिज हैं।
-
वनडे में बादशाहत: वनडे क्रिकेट में विराट पहले ही सचिन (49) को पछाड़कर 53 शतकों के साथ दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज बन चुके हैं।
-
टेस्ट में चुनौती: टेस्ट क्रिकेट में अभी भी विराट (30), सचिन (51) से पीछे हैं, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म ने उम्मीदें जगा दी हैं।
2025 रहा विराट के नाम साल 2025 विराट कोहली के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक, उनके बल्ले ने हर जगह रन उगले हैं। 37 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और रन बनाने की भूख युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल है।
अब विराट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने लिए 16 और शतकों की दरकार है। अगर वह अगले 2-3 साल इसी लय में खेलते रहे, तो क्रिकेट का यह 'असंभव' माना जाने वाला रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

Comments